नागपुर में दो गुटों में भिड़ंत, फिल्मी स्टाइल में फाइटिंग करती युवतियां - सिविल लाइंस इलाके में हिसलोप कॉलेज के पास घटना
नागपुर के सिविल लाइंस इलाके में हिसलोप कॉलेज के पास युवतियों के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. युवतियों को फिल्मी स्टाइल में फाइटिंग करते हुए देखा गया. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कॉलेज के पास दोपहर में सड़क पर खड़ी सात युवतियों के बीच अचानक झगड़ा हो गया. मारपीट के दौरान लड़कियों को एक दूसरे के बाल खींचते देखा जा सकता है. एक वाहन चालक ने वीडियो को शूट किया था. फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो को सीताबर्दी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस घटना के संबंध में जानकारी की तलाश कर रही है. वहीं, अभी तक किसी ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं करायी है. लेकिन पुलिस आपस में मारपीट करने वाली युवतियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST