नगालैंड : दुजूकी घाटी में लगी आग को बुझाने की जद्दोजहद पांचवे दिन भी जारी - भारतीय वायुसेना
🎬 Watch Now: Feature Video
नगालैंड के जंगलों में 29 दिसंबर 2020 को लगी आग को सोमवार को 5 दिन पूरे हो गए हैं. भारतीय वायुसेना, एनडीआरएफ, असम राइफल्स और भारतीय सेना की एक संयुक्त टीम ने आग पर काबू पाने के लिए अभी भी जंग लड़ रही है. इस बीच IAF आग को नियंत्रण में लेने के लिए 3 Mi 17 V5 हेलीकाप्टर का उपयोग किया. वहीं, भारतीय वायुसेना ने घाटी में आग बुझाने के लिए बंबी बकट हेलीकॉप्टर तैनात किए.