डांस करते नजर आए नाग-नागिन, Video देख रह जाएंगे हैरान! - nag naagin dance
बिहार के गया जिले में नाग-नागिन (Nag-Nagin) का एक जोड़ा मानसून की बारिश में नृत्य करते दिखे. बारिश की फुहार के बीच दोनों सांपों का जोड़ा 10 मिनट से अधिक समय तक एक-दूसरे से लिपटकर नाचते रहे. किसी ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. न लोगों की परवाह और न मौत का डर. बारिश के मौसम में भींगते हुए नाग-नागिन एक दूसरे से कभी लिपटते तो कभी एक दूसरे पर वार करते. कभी तीन से चार फीट तक उपर उठकर अठखेलियां करते. यह नजारा करीब 10 मिनट तक चलता रहा. नाग-नागिन के नाचने की घटना गांव में आग की तरह फैल गई. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो खूब वायरल हो रहा है.
Last Updated : Jun 15, 2021, 7:08 PM IST