अपनों ने फेरा मुंह, एनएसी कर्मचारियों ने ट्रॉली पर शव को लाया श्मशान - कोरोना के डर
पुरी के कोणार्क स्थित मांकड़ गोर्डी गांव में 27 वर्षीय युवक 10 दिनों से बुखार से पीड़ित था. गोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान बुधवार रात उनकी मृत्यु हो गई. ग्रामीणों ने कोरोना के डर से मृत युवक के शव को कंधा नहीं दिया. कोणार्क एनएसी(Notified area council) के दो कर्मचारी ने पीपीई किट पहनकर ट्रॉली में शव को श्मशान ले गए.