लोक सभा में उठा सांसदों की सुरक्षा का मुद्दा, सांसद का आरोप- केरल में कार को घेरकर हमला हुआ - संसद में सांसदों की सुरक्षा का मामला उठा
केरल से निर्वाचित सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने सांसदों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि केरल में एक कार्यक्रम में जाने के दौरान उनकी कार को 40-50 लोगों ने घेर लिया. उन्होंने कहा कि यह दूसरा मौका है, जब उनकी कार पर हमला हुआ है. उन्होंने बताया कि जब डीवाईएसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला किया वे कार में मौजूद थे. प्रेमचंद्रन ने कहा कि यह सांसदों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा है.