दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

कर्नाटक में 10 दिनों का स्टेट फेस्टिवल मैसूर दशहरा शुरू - 10 दिनों का स्टेट फेस्टिवल

By

Published : Oct 16, 2021, 12:23 AM IST

विजयादशमी के अवसर पर कर्नाटक में 10 दिनों का स्टेट फेस्टिवल मैसूर दशहरा शुक्रवार से शुरू हो गया. इस दौरान पारंपरिक शोभायात्रा में सजे हुए हाथी पर देवी चामुंडेश्वरी की मूर्ति रखी गई. मैसूर दशहरा में शोभायात्रा को जंबो सवारी कहते हैं.शोभायात्रा के लिए हाथियों को परंपरा के अनुसार सजाया जाता है. हाथियों को पांच कलाकार मिलकर सजाते हैं जिन्हें लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगता है. हाथियों को 5 से 7 किलो प्राकृतिक रंगों से सजाया जाता है. तत्पश्चात चामुंडेश्वरी की मूर्ति सजे हुए हाथी पर हौदे पर रखी जाती है. हौदे को अंबारी भी कहते हैं, जो लगभग 750 किलोग्राम सोने से बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details