घर बैठें करवाएं कोरोना टेस्ट, यहां जानें कैसे काम करता है किट
अब घर बैठे ही कोरोना की जांच संभव हो सकेगी. इसका पता लगाने के लिए आपको कहीं नहीं जाना होगा. बस आपको बाजार से एक किट खरीदनी होगी. अगले सप्ताह से यह किट बाजार में उपलब्ध होगी. इस किट को माय लैब ने तैयार किया है. माय लैब के संचालक सुजित जैन का कहना है कि वह देश के सभी मेडिकल स्टोर पर अपने किट को उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस किट को ऑनलाइन भी मंगवाया जा सकेगा. मात्र 15 मिनट में ही आपको पता चल जाएगा कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं. ईटीवी भारत से सुजित जैन ने किट के बारे में विस्तार से बात की और यह भी बताया कि ये किट काम कैसे करता है.
Last Updated : May 20, 2021, 6:47 PM IST