दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मसूरी में बर्फबारी शुरू, देखते ही बन रही 'पहाड़ों की रानी' की खूबसूरती

By

Published : Feb 3, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 3:17 PM IST

पहाड़ों की रानी मसूरी में बृहस्पतिवार की दोपहर में अचानक बर्फबारी शुरू हो गई है. इससे स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं. मसूरी पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मसूरी और मसूरी के आसपास धनौल्टी, बुरांसखंडा, परिटिब्बा और सुरकंडा देवी आदि जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे लोग काफी खुश हैं. मसूरी शहर के लोगों की मानें तो बर्फबारी होने से एक बार फिर उम्मीद जागी है कि मसूरी में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी और लोगों की आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होगी. मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे बचने के लिये लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, मजदूर वर्ग का हाल बेहाल है. पुलिस का कहना है कि अगर धनौल्टी में ज्यादा बर्फबारी होती है, तो वहां लोगों को बेवजह नहीं जाने दिया जाएगा. सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी जिन लोगों की होटल में बुकिंग है. इसके साथ ही वहां के स्थानीय लोगों को जाने की अनुमति होगी. वहीं, मसूरी में भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है.
Last Updated : Feb 3, 2022, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details