इंसानियत की मिसाल : मुस्लिम समुदाय ने किया कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार - कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में स्थानीय लोगों ने इंसानियत और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है. दरअसल, शोपियां के जीनापोरा में 110 वर्षीय कश्मीरी पंडित कंथ राम का निधन हो गया था. वह अकेले रहते थे. उनके घर में अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं था. इस घड़ी में स्थानीय मुसलमानों ने न सिर्फ कंथ राम के निधन पर शोक व्यक्त किया, बल्कि पूरे हिंदू रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार भी किया. मुसलमानों ने अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी व अन्य जरूरी चीजों का बंदोबस्त किया और खुद शव को श्मशान घाट पर ले गए. एक स्थानीय मुसलमान ने बताया कि हम एक दूसरे के हर दुख-सुख में शरीक रहते थे. उन्होंने बताया कि हम यहां पर एक साथ खाते हैं, पीते हैं और एक साथ रहते हैं.