दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Rama Navami: मुस्लिम महिलाओं ने उतारी प्रभु श्रीराम की आरती, 'सबके राम’ का दिया संदेश

By

Published : Apr 10, 2022, 6:14 PM IST

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काशी में रामनवमी पर्व (Ramnavami festival) की अद्भुत परंपरा का निर्वहन किया गया. जी हां, यहां हिन्दू-मुस्लिम धर्म की महिलाओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतारकर सद्भावना का संदेश दिया. इस दौरान खास बात यह रही कि आरती में मुस्लिम महिलाओं ने उर्दू में लिखा भजन गाया. साथ ही फूलों से उर्दू में श्रीराम लिखकर सजावटी दीपक तैयार किया जो नवमी पूजा के अवसर पर आकर्षण का केंद्र बना रहा. काशी धर्म परिषद के अध्यक्ष महंत बालक दास ने कहा कि भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) संस्कृति के अखंड ब्रह्मांड के नायक हैं. कोई भी उनसे अलग नहीं है. बिना राम के अखंड भारत के रहने वालों की कोई पहचान नहीं हैं. मुस्लिम महिलाओं द्वारा किया गया प्रयास इस्लामी कट्टरपंथियों के लिए एक सबक है. जो भी नफरत छोड़कर राम के मार्ग पर चलेगा, वह हर बुराई से बचा रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details