दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

जानें, कहां एक मुस्लिम महिला करती हैं गणेशोत्सव का नेतृत्व और पूजा - karnataka ganesh puja

By

Published : Sep 3, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में एक मुस्लिम महिला पिछले 13 सालों से गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करती आई हैं. ये महिला एन.आर.पुरा तालुका की नगर पंचायत अध्यक्ष जुबेदा हैं. साथ ही वह राजीव नगर की गणपति सेवा समिति की अध्यक्ष भी हैं. हर साल जुबेदा के नेतृत्व में गणेश पूजा होती आई है. जुबेदा बताती हैं, "हमारे परिवार ने कभी धर्म भेदभाव नहीं सिखाया. यही बात हमें युवाओं को भी सिखाना है. जाति-धर्म-परंपरा को घर तक ही सीमित रहने दें, समाज में इसे प्राधान्य नहीं देना चाहिए, जिससे समाज की शांति और सद्भाव बनी रहेगी. जुबेदा से प्रेरित होकर राजीव नगर के सभी धर्मों के युवा अब इस गणेशोत्सव में शामिल होने लगे हैं. यहां कोई धार्मिक भेदभाव नहीं होता है. गणेश पूजा ही नहीं, सभी धर्मों के त्योहारों को भी इसी प्रकार से नगर के सभी युवा एकसाथ मिलकर मनाते हैं. इस साल गणपति के साथ पुनीत राजकुमार की फोटो भी गणपति के बगल में रखकर पूजा की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details