वेंकटेश्वरस्वामी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे मुस्लिम - Muslim brothers visiting Venkateswaraswamy temple
आंध्र प्रदेश के देवुनी कडपा के श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में उगादि के दौरान प्रार्थना करने वालों में मुस्लिम शृद्धालु भी दिखे. श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को तिरुमाला तिरुपति का पहला प्रवेश द्वार भी कहा जाता है. उगादि उत्सव के दिन यहां मुस्लिम शृद्धालुओं ने भी प्रार्थना की. बीबी नंचरम्मा को उनकी बेटी माना जाता है.. यहां मुस्लिमों द्वारा प्रार्थना करने की एक परंपरा बनती जा रही है. पश्चिम गोदावरी जिले के अंडरराजवरम मुथ्यालम्मा पेटा में शुभ कृता नामा उगादि के अवसर पर देवी (अम्मावरी) मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.