बुजुर्गों के लिए मुफ्त राम मंदिर दर्शन की घोषणा, जानें लोगों की प्रतिक्रिया - बुजुर्गों के लिए मुफ्त राम मंदिर दर्शन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों विधानसभा में घोषणा की थी कि उनकी सरकार बुजुर्गों को नि:शुल्क अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के दर्शन कराने ले जाएगी. इस पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक फहीम अहमद ने कहा कि हम केजरीवाल सरकार की इस घोषणा के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि हम इस सोच का विरोध करते हैं, जो धर्म देखकर योजना का एलान करती है. वहीं, ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के सदस्य अब्दुल मलिक कुरैशी ने केजरीवाल की इस घोषणा का समर्थन किया और इसे एक अच्छा कदम बताया. जबकि कौमी तंजीम के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हमीद खान वार्सी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि केजरीवाल का काम लोगों को राम मंदिर के दर्शन करना नहीं है. उन्हें अपना कार्य करना चाहिए, लोग खुद ही राम मंदिर देखने चले जाएंगे.