दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

ज्ञानवापी मामले पर बोले अधिवक्ता, 'सियासी रंग दिया जा रहा' - रफकत अली एडवोकेट

By

Published : May 22, 2022, 10:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाने में फव्वारे को शिवलिंग बताकर जो माहौल तैयार किया जा रहा है उसकी निंदा की जानी चाहिए. उक्त बातें अजीम इकबाल एडवोकेट ने ईटीवी भारत से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. हिंदू और मुस्लिम दोनों भाईचारे से रहते आए हैं, वैसा ही रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में फव्वारे को शिवलिंग का दावा किया जाना गलत है. इस समय महंगाई, बेरोजगारी की बात नहीं कर धर्म का खेल खेला रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई चीज गलती से आ गई है तो हम लौटा देंगे लेकिन इसकी निष्पक्ष जांच में मस्जिद का फव्वारा मिलेगा.इसी प्रकार रफकत अली एडवोकेट ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में कोर्ट ने 20 लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति दी है, जिसका पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोर्ट से फैसले को लेकर उम्मीद है. हालांकि उन्होंने कहा कि मामले को सियासी रंग दिया जा रहा है. ईटीवी भारत के लिए रामपुर से अबुल कलाम की रिपोर्ट.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details