दिल्ली

delhi

इनसे सीखें : वडोदरा के अस्पताल में कोरोना मरीजों को दी जा रही 'म्यूजिक थैरेपी'

By

Published : Apr 16, 2021, 7:16 PM IST

गुजरात के वडोदरा में पारुल अस्पताल में इलाज कर रहे कोरोना मरीज जल्दी ठीक होकर घर जा सकें, इसलिए अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा गानों पर नृत्य करके मनोरंजन प्रदान किया जा रहा है. अस्पताल के कर्मचारियों के साथ-साथ मरीज भी ताली बजा रहे हैं और कोरोना को भूलने की कोशिश कर रहे हैं. शहर में हर दिन 50 से अधिक लोग कोरोना की वजह से मर रहे हैं. वडोदरा के पास पारुल अस्पताल में म्यूजिक थेरेपी का उपयोग इच्छाशक्ति बढ़ाने और रोगियों को चंगा करने के लिए किया जा रहा है. ताकि मरीज इस माहौल में घबराएं नहीं और उनका आत्मविश्वास बढ़ सके. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीपीई किट पहने हुए अस्पताल के कर्मचारी कोरोना वार्ड में संगीत की ताल पर फिल्मी गाने बजाते हुए मरीजों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं. अस्पताल के कर्मचारी और मरीज झूम रहे हैं. उनके साथ ही वार्ड में युवा और वृद्ध मरीज भी संगीत पर तालियां बजा रहे हैं. पारुल अस्पताल के कोरोना वार्ड में अपनाई गई म्यूजिक थेरेपी के वीडियो का लोगों ने स्वागत किया है क्योंकि अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा इच्छाशक्ति बढ़ाने और अस्पतालों में इलाज कर रहे कोरोना मरीजों की चिंता दूर करने के लिए म्यूजिक थैरेपी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details