जान की कीमत क्या... मात्र दो रुपये! - जान की कीमत
आंध्र प्रदेश के पूर्व गोदावरी जिले के काकीनाड़ा में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां दो लोगों के बीच मात्र दो रुपये के लिए झड़प हो गयी. यह झड़प इस हद तक तक बढ़ गयी कि एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. आपको बता दें कि सुवर्णा राजू नाम का एक व्यक्ति अपनी साइकिल में हवा भरवाने के लिए सांबा नामक एक व्यक्ति की दुकान पर पहुंचा था, जहां दोनों में दो रुपये के लिए झड़प हो गई. झड़प के दौरान सांबा का दोस्त भी उसके साथ मौजूद था. दोनों ने मिलकर सुवर्णा राजू को मौत के घाट उतार दिया.