Watch Video : प्लेटफॉर्म पर पत्नी से उलझा तो पति ने मारा मुक्का, ट्रैक पर गिरा व्यक्ति ट्रेन से कटा - ट्रैक पर गिरा व्यक्ति ट्रेन से कटा
मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कुचलकर मौत हो गई. बताया जाता है कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी दिनेश राठौड़ (26) की सायन रेलवे स्टेशन पर एक महिला से बहस हो गई. तभी महिला का पति वहां पर आ गया और उसने दिनेश को मुक्का जड़ दिया. इससे दिनेश संतुलन बिगड़ जाने की वजह से रेलवे ट्रैक पर गिर गया. इसी दौरान उसी ट्रैक पर आ रही ट्रेन से वह कुचल गया. हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. मामले की जानकारी जीआरपी को दी गई. मामले के बारे लेकर जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अविनाश माने (31) और उनकी पत्नी शीतल माने (30) के रूप में हुई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.