यादगार बर्थडे पार्टी, शख्स ने एक साथ काटे 550 केक - Celebrates birthday by cutting 550 cakes
आजकल बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग काफी उत्साह के साथ जन्मदिन मनाते हैं और हर कोई इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश करता है. मुंबई के एक शख्स ने भी अपने जन्मदिन पर कुछ ऐसा ही किया है. शख्स ने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 550 केक काटे. कांदिवली इलाके के रहने वाले इस शख्स का नाम सूर्य रातुरी (Surya Raturi) है. अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाने के कारण शख्स मीडिया की सुर्खियों में आ गया है. बर्थडे पार्टी में शख्स द्वारा एक साथ 550 केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.