Avatar 2 पुडुचेरी में मल्टीप्लेक्स कर्मचारियों ने अवतार की लुक में किया दर्शकों का स्वागत - hollywood latest news
जेम्स कैमरून द्वारा 2009 में निर्देशित अवतार का सीक्वल अवतार: द वे ऑफ वॉटर, 16 तारीख को दुनिया भर में रिलीज किया हो चुका है. दुनिया भर में फिल्म अवतार 2 को बेहद पसंद किया जा रहा है. वहीं, पुडुचेरी में पसंद का अलग ही लेवल देखा गया, जहां पुडुचेरी प्रोविडेंस मॉल पीवीआर मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों ने अवतार की लुक में कपड़े पहने और वहां लोगों का स्वागत किया. लोगों ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST