दिल्ली

delhi

mule attacked woman in fatehabad

ETV Bharat / videos

हरियाणा में पागल खच्चर ने महिला पर किया हमला, दांतों से पकड़कर घसीटा, देखें वीडियो - शक्ति नगर रतिया

By

Published : Mar 4, 2023, 8:48 PM IST

फतेहाबाद: शनिवार को रतिया में खच्चर ने महिला पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल शक्ति नगर रतिया में महिला किसी काम से बाहर जा रही थी. रास्ते में खच्चर ने उसपर हमला कर दिया. पहले तो खच्चर ने महिला को टक्कर मारी और फिर उसे दांत से पकड़कर दूर तक घसीटा. महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे खच्चर के चंगुल से छुड़वाया. इस घटना के बाद से शक्ति नगर रतिया के लोगों ने लावारिस पशुओं को पकड़ने की मांग तेज कर दी है. खबर है कि महिला पुरानी गौशाला के पास रहती है. घटना के वक्त महिला पैदल ही ब्यूटी पार्लर जा रही थी. जैसे ही वो शक्ति नगर चौक पर पहुंची, तो वहां पर खड़े पागल खच्चर ने महिला पर हमला कर दिया और उसे उठाकर पटकने लगा. महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने खच्चर को भगाया. स्थानीय लोग खच्चर को पागल बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details