सनी ने दिखाया ताकत का दम, कांग्रेस बोली, इसमें बीजेपी वालों का कसूर - गुरदासपुर में सनी देओल
अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल इस समय अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह पठानकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझसे ज्यादा ताकतवर कोई नहीं है और न ही मुझसे बुरा कोई है. कांग्रेस ने सनी देओल के इस बयान पर पलटवार किया है कांग्रेस ने कहा कि सनी देओल को राजनीति की ए बी सी भी नहीं पता है और इसमे उनका कोई कसूर नहीं है. इसमे बीजेपी वालों का कसूर है जो सनी देओल को टिकट दिए हैं.
Last Updated : Mar 1, 2020, 3:50 PM IST