सांसद राजकुमार का विपक्ष पर तंज, बोले- ये लोग अगले जन्म में न चीता बनेंगे, न गाय - सांसद राजकुमार का विपक्ष पर तंज
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 72वें जन्मदिवस पर बीजेपी द्वारा सेवा पखवाड़ा (seva pakhwada) का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होगा. इसे लेकर ईटीवी भारत से आगरा सांसद राजकुमार चाहर (Agra MP Rajkumar Chahar) ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा भी पीएम के जन्मदिन पर साफ सफाई कार्यक्रम के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं और उनके कामकाज को चौपाल लगाकर बता रहा है. देश और दुनिया पीएम मोदी के अच्छे स्वाथ्य की कामना कर रही है. चीता के आयात पर विपक्षों के बयान का कटाक्ष करते हुए सांसद ने कहा कि ये वो लोग है, जो अगले जन्म में न तो चीता बनेंगे और न ही गाय. वे क्या बनेंगे शायद ये उनको मालूम होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST