दिल्ली

delhi

सांसद नवनीत राणा ने आदिवासियों के साथ किया नृत्य

ETV Bharat / videos

सांसद नवनीत राणा ने आदिवासियों के साथ किया नृत्य, पति विधायक रवि राणा ने भी लिया भाग - mp navneet rana

By

Published : Mar 6, 2023, 6:40 PM IST

महाराष्ट्र के मरावती सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला में स्थित जिले के मेलघाट में रहने वाले आदिवासियों का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण त्योहार होली है. सांसद नवनीत और उनके पति विधायक रवि राणा इन दिनों मेलघाट के पांच दिन के दौरे पर हैं. इसीक्रम में राणा दंपत्ति बाइक से मेलघाट के दूर के गांव में पहुंचा. यहां के रहने वाले आदिवासियों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. इन दिनों राणा दंपति राजनीति से हटकर आदिवासियों के साथ होली का त्योहार का आनंद उठा रहा है. राणा दंपति जिन गांवों में जा रहे हैं वहां उनका आत्मीय स्वागत किया जा रहा है. इसी दौरान सांसद नवनीत राणा ने आदिवासियों के साथ नृत्य में भाग लिया. वहीं सांवला गांव पहुंचने पर सांसद नवनीत ने एक छोटे से होटल में चूल्हे पर चाय बनाई और चाय का आनंद लिया. इसके अलावा दुर्गम क्षेत्र स्थित दभिया गांव में सांसद ने महिलाओं और बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें महिला दिवस की बधाई दी. इसीक्रम में सांसद ने आदिवासी महिलाओं के साथ नृत्य किया जबकि विधायक रवि राणा ने ढोल बजाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details