कोरोना से लड़ाई : सांसद डॉ. किरोड़ी लाल भी कर रहे मरीजों का उपचार - राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुका कोरोना वायरस पूरी मानव जाति के लिए एक खतरा बना हुआ है. इस संकट काल में हर कोई एक योद्धा की भूमिका में सामने आकर इस वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने में लगा है. इसी क्रम में राजस्थान के एक बुजुर्ग सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी राजनीति से अलग रोजना दो घंटे तक मरीजों को देख कर अपनी भूमिका निभाने में जुटे हैं. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल एमबीबीएस हैं और वह लंबे समय तक राजकीय सेवा में चिकित्सक भी रह चुके हैं. राजनीति में प्रवेश के बाद चिकित्सकीय पेशे से दूर रहे डॉ. किरोड़ी लाल अब जिले के महुआ उपखंड के ग्राम खोर्रा मुल्ला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोज दो घंटे मरीजों का उपचार करने में लगे हैं. साथ ही वह मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श भी दे रहे हैं.