ओडिशा : कोरोना राहत कोष में पैसे जमा करने के लिए सब्जियां बेच रहा पर्वतारोही - Mountain peaks wait
ओडिशा के नीलाचल परिधि कोविड-19 राहत कोष में पैसा जुटाने में लगे हुए हैं. दरअसल यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस में चढ़ाई करने का सपना लेकर ओडिशा के नीलाचल परिधि पैसा जुटाकर तैयार ही थे. लेकिन कहते हैं, भगवान की इच्छा के आगे मनुष्य दुर्बल है. नीलाचल चढ़ाई के लिए बस निकलने की तैयारी में ही थे. उन्होंने अपने इस मिशन के लिए पैसे जमा कर और कुछ पैसे उधार लिए हुए थे. लेकिन कोरोना के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन से उन्हें अपने मिशन पर भी लॉकडाउन लगाना पड़ा. लेकिन इस बात के लिए उनके चेहरे पर जरा सी भी शिकन नहीं. घर पर रहते हुए भी वह अपने समय का सदुपयोग करते हुए कोविड-19 राहत कोष के लिए पैसा जुटाने में लगे हैं. बता दें कि नीलाचल ने कोरोना पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत कोष में पैसे जमा करने के अपने मिशन का टार्गेट 10,000 रुपए रखा है और इसके लिए वह 5,000 रुपए जमा भी कर चुके हैं.