Aaj Ki prerana : जो सत्कर्म नहीं करता वह मनुष्य, संत.. - sunday motivation
जो मनुष्य बिना कर्मफल की इच्छा किए हुए सत्कर्म करता है, वही मनुष्य योगी है. जो सत्कर्म नहीं करता, वह मनुष्य संत कहलाने के योग्य नहीं है. समय से पहले और भाग्य से अधिक कभी किसी को कुछ नही मिलता है. जब तुम्हारी बुद्धि मोहरूपी दलदल को तर जाएगी उसी समय तुम सुने हुए और सुनने में आने वाले भोगों से वैराग्य को प्राप्त हो जाओगे. Geeta Saar . Todays Motivational Quotes .
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST