Geeta Sar : जो मानव वेदों द्वारा स्थापित यज्ञ-चक्र का पालन नहीं करता, वह... - shri krishna
वेदों में नियमित कर्मों का विधान है, ये साक्षात परब्रह्म से प्रकट हुए हैं. फलतः सर्वव्यापी ब्रह्म यज्ञ कर्मों में सदा स्थित रहता है. मनुष्य को शास्त्र विधि से नियत किये हुए कर्म करना चाहिए क्योंकि कर्म नहीं करने से शरीर का सुचारू संचालन भी नहीं होगा. जो मानव जीवन में वेदों द्वारा स्थापित यज्ञ-चक्र का पालन नहीं करता , वह निश्चय ही पापमय जीवन व्यतीत करता है , ऐसे व्यक्ति का जीवन व्यर्थ है. आज की प्रेरणा . thought of the day . aaj ki prerna . todays motivational quotes .
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST