मातृ दिवस 2020: मां की याद में बनाई मूर्ति, हर रोज पूजा करता है परिवार - मां की याद में मंदिर
कर्नाटक के हंगल जिले के सेवालाल गांव में अन्नाप्पा रामप्पा नामक व्यक्ति ने मां की याद में एक मंदिर बनवाया है. मंदिर के अंदर उन्होंने अपनी मां की मूर्ति रखी है और अन्नाप्पा रामप्पा हर रोज मूर्ति की पूजा करते हैं. आपको बता दें कि अन्नाप्पास की मां हेमलव्वा रामप्पा लमानी की 2010 में मृत्यु हो गई थी. वह अपनी मां के जाने के दर्द को भूल नहीं पाया और उन्होंने मां के लिए मंदिर बनवा दिया. नवरात्र के दौरान मंदिर में उत्सव मनाया जाता है और उत्सव में मौजूद सभी लोगों को भोजन खिलाया जाता है. वहीं गांव के लोग उनकी मां के प्रति अनंत प्रेम की काफी सराहना करते हैं.