दिल्ली

delhi

अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस पर सैंड आर्टिस्ट ने ऐसे जताया मां के लिए प्यार

ETV Bharat / videos

Mother's Day: सैंड आर्ट के जरिये सुदर्शन पटनायक ने दी मातृ दिवस की शुभकामनाएं - मैक्सिम गोर्की की मां

By

Published : May 14, 2023, 2:29 PM IST

उम्मीद, रोशनी, साहस और संतुलन का बस एक नाम...मां. 14 मई को दुनिया भर में 'मां' शब्द की भावना का जश्न मनाया जा रहा है. एक ऐसा रिश्ता जो वास्तव में किसी लेन-देन पर आधारित नहीं होता. जिसका स्नेह आंखों में नमी बन कर मनुष्य के साथ हमेशा रहता है. मैक्सिम गोर्की से लेकर दुनिया के कई बड़े लेखकों ने मां के बारे में काफी कुछ लिखा है. दुनिया की तमाम मांओं के लिए शायर मुन्नवर राणा ने लिखा है कि 'अंधेरे देख, तेरा मुंह काला हो गया, मां ने आंखें खोल दी, घर में उजाला हो गया'. आज दुनिया भर में लोग अपने-अपने तरीके से अपनी मां को, उनके लाड को, उनके संघर्ष को याद कर रहे हैं. इसी क्रम में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के प्रति सम्मान दिखाते हुए पुरी के समुद्र तट पर एक कलाकृति बनाई और लोगों को हैप्पी मदर्स डे विश किया और सभी मांओं को 'वी लव यू' भी लिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details