दिल्ली

delhi

By

Published : May 14, 2020, 8:11 PM IST

ETV Bharat / videos

कोरोना के डर से मां ने अपने ही बेटे को घर में आने से रोका

कोरोना वायरस का असर रिश्तों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, महाराष्ट्र के चंद्रपुर में, जहां एक व्यक्ति के मुश्किल हालात इस बात को बयां करते हैं. दूसरे राज्य से मशक्कत कर अपने घर तो लौट आया, लेकिन क्या पता था कि घर आने पर हालात इससे भी भयावह होंगे. दरअसल चंद्रपुर निवासी यह व्यक्ति अपनी बीवी और बेटी संग जब घर लौटा तो मां ने घर में घुसने नहीं दिया. कोरोना के डर से पानी देने भी कोई आगे नहीं आया. गुस्से में इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए शख्स ने कहा कि इससे बेहतर तो मौत ही थी. भूख और प्यास से परेशान इस शख्स के परिवार को कोई दाना पानी देने वाला नहीं है. इस तरह परेशान होकर इस व्यक्ति ने जब घर के पास के स्कूल में जाने की सोची, तो पंचायत ने स्कूल को खोलने से भी साफ इंकार कर दिया. इसके बाद तंग आकर उसने स्कूल के बाहर ही डेरा जमा लिया. भूख प्यास से परेशान इनकी आंखें बस राह देखती हैं कि कोई आए और इन्हें पानी पिला दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details