मातृ दिवस : देखें शेरनी का शावकों के प्रति प्यार... - शेरनी का बच्चे के लिए प्यार
मां वह होती है जो बिना स्वार्थ के अपने बच्चों को प्यार करती है. बिना किसी उम्मीद के अपने बच्चों के लिए अपना जीवन समर्पित कर देती है. मां के प्यार,त्याग और तपस्या के बदले हम चाहे कुछ भी कर ले वह भी कम होगा. चाहे वह इंसानों को प्यार हो या फिर जानवरों का. एक ऐसे ही मां के प्यार की कहानी है गुजरात के प्रसिद्ध सासन गिर के जंगलों में रहने वाली इस शेरनी की, जो अपने शावकों पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने देती है.