बेरहम मां ने पार की क्रूरता की सारी हदें, मासूम को दी यातनाएं - कलयुगी मां
तमिलनाडु से मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां के विलुप्पुरम में एक महिला ने पति से घरेलू विवाद के कारण अपना गुस्सा दो साल के मासूम पर निकाला. निर्दयी मां ने दो साल के बेटे को बेरहमी से पीटा और उसे यातनाएं दीं. साथ ही इसका वीडियो भी बनाया. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था, जिसके कारण दोनों अलग रहने लगे. फिलहाल बच्चे को पिता को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद बच्चे के पिता ने स्थानीय पुलिस थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने निर्दयी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Last Updated : Aug 29, 2021, 8:03 PM IST