ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे मां-बेटा, देखें वीडियो - Kalaburagi railway station
कर्नाटक के कलबुर्गी नगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम को एक अजीब सी घटना सामने आई. एक मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटा बाल-बाल बच निकले. हालांकि रेलवे स्टेशन पर फ्लाईओवर है, लेकिन मां और बेटे ने तीसरे प्लेटफॉर्म से पहले प्लेटफॉर्म तक आने के लिए रेलवे पटरी पार करने की कोशिश की. इतने में मालगाड़ी आ गई और मां को बचाने के लिए बेटा उसके पीछे भागने लगा. इतने में ट्रेन आई, तो दोनों मां-बेटा प्लेटफार्म की दीवार से सटकर बैठ गए और ट्रेन वहीं, गुजरने लगी. जब तक ट्रेन गुजरी, तब तक प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने मान लिया था कि पटरी पर मां-बेटे की लाश होगी. लेकिन जैसे ही ट्रेन गई, मां-बेटा सुरक्षित उठ खड़े हुए, जिसे देख लोग हक्का-बक्का होकर रह गए. उसी प्लेटफार्म पर मौजूद एक शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST