जूनागढ़ में उगाई गईं दुनिया के सबसे महंगे आम की प्रजातियां - Most expensive mango
गुजरात के गिर और जूनागढ़ जिले आम की केसर और केसरी प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध हैं और अब तो यहां दुनिया की सबसे महंगी किस्म का आम उगाया जा रहा है. जी हां, भालचेल निवासी किसान समसुद्दीन भाई ने ऑस्ट्रेलिया, जापान और इजरायल जैसे विदेशी नस्लों के आम की किस्में उगाई हैं. इन आमों के अगले कुछ वर्षों में तैयार होने की उम्मीद है.