आंध्र प्रदेश में मरे मिले 40 से ज्यादा बंदर, जहर दिए जाने का शक - बंदर
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक चौंकाने वाली घटना में सड़क के किनारे 40 से ज्यादा बंदर मृत पाए गए. घटना कविता मंडल के अंतर्गत जगन्नाथ कॉलोनी की है. युवकों ने बगल के बगीचे में कुछ बंदरों को बेहोश पड़े देखा और उन्हें बिस्कुट, रोटी खिलाई पानी पिलाया. बंदरों को जहर दिया गया था या बिजली का झटका, ये पता नहीं चल सका है. हालांकि इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि सभी बंदर उस तरफ क्यों आए और उन्हें किसने मारा. स्थानीय लोग इस घटना पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि जहर देने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिले. वहीं, वन अधिकारियों ने कहा कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है. डीएफओ श्रीकाकुलम ई हरिका ने कहा कि हम घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाएंगे और इसमें शामिल दोषियों को गिरफ्तार करेंगे. मंगलवार शाम को मृत बंदरों का पोस्टमार्टम किया गया और राजस्व व पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में दफना दिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST