इस स्कूल में बंदरों का राज, बच्चों की लग जाती है 'क्लास' - monkeys
मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित डबरा तहसील के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इन दिनों बंदरों के आतंक के साए में है. हालात यह है कि बंदर कभी भी स्कूल में बच्चों की क्लास और प्रिंसिपल के रूम में बैठ जाते हैं. फिलहाल बंदरों ने लगातार स्कूल पर कब्जा किया हुआ है. स्कूल में आने वाले बच्चों में बंदरों का लगातार खौफ बना हुआ है. लेकिन प्रशासन आंखें बंद किए हुए है. बंदरों का आतंक जब ज्यादा बढ़ा तो स्कूल के प्राचार्य ने वन विभाग को शिकायत की. इन बंदरों के आतंक से बच्चों, अभिभावकों और स्टाफ को मुक्त कराने की मांग की.