दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

ऐसा प्यार कहां... बंदरिया बनी कुत्ते के बच्‍चे की 'मां', ममता देख हर कोई हैरान - Monkey Cares Puppy Like Mother

By

Published : Nov 17, 2021, 4:02 PM IST

बिहार के सिवान (Siwan) में आजकल एक मादा बंदर और कुत्ते के 2 छोटे से पप्पी की दोस्ती की खूब चर्चा हो रही है. दोनों की दोस्ती की तस्वीरों को लोग कैमरे में कैद कर रहे हैं. यहां एक मादा बंदर ने कुत्ते के 2 छोटे से पप्पी को गोद ले लिया है. हम इंसानों को कभी-कभी जानवर भी एक अच्छी सीख दे जाते हैं और ये भी जाहिर कर देते हैं कि इंसानों से ज्यादा ममता और दया जानवरों में होती है. सीवान शहर के रजिस्ट्री कचहरी रोड पर ऐसा ही भावनात्मक मामला सामने आया जब एक मादा बंदर का दो कुत्ते के बच्चों के प्रति प्यार देखने को मिला. ऐसा लग रहा था कि जैसे उस मादा बंदर ने कुत्ते के बच्चों को गोद ले रखा हो. यह उसे न सिर्फ अपने साथ रखती है, बल्कि उसे खाना भी देती है. साथ ही उन्हें अपना दूध भी पिलाती है. उन्हें गोद में लेकर पेड़ों पर छलांग भी लगाती है. इतना ही नहीं आवारा कुत्तों से उनकी रक्षा भी करती है. रात होते ही वो दोनों पप्पी को हनुमान मंदिर में ले जाकर सुलाती भी है. लोग बंदर और पप्पी के इस रिलेशनशिप को देखकर आश्चर्यचकित हैं, सभी इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details