मध्य प्रदेश: आम के पेड़ को बचाने के लिए मॉडिफाई कर डाली बिल्डिंग - छतरपुर में पेड़
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सरकार हीरों के लिए एक ओर जहां करोड़ों पेड़ काटने की तैयारी में है, तो वहीं दूसरी ओर छतरपुर निवासी प्रशांत महतो और उनका परिवार एक पेड़ को बचाने के लिए पिछले 10 सालों से संघर्षरत हैं. परिवार ने मकान निर्माण के दौरान भी आम का पेड़ नहीं काटा. पेड़-बचाओ, जीवन बचाओ के संदेश को सार्थक कर रहे हैं प्रशांत महतो.