दिल्ली

delhi

पीएम मोदी

ETV Bharat / videos

राहुल गांधी पर पीएम मोदी ने कसा तंज, कहा- 'इन्होंने कल दिल की बात कही, इनके दिमाग का हाल देश जानता है!' - अविश्वास प्रस्ताव

By

Published : Aug 10, 2023, 7:29 PM IST

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल यहां दिल से बात करने की बात भी कही गई. उनके दिमाग के हाल को तो देश लंबे समय से जानता है, लेकिन अब उनके दिल का भी पता चल गया. उन्होंने कहा कि इनका मोदी प्रेम तो इतना जबरदस्त है कि 24 घंटे सपने में भी उनको मोदी आता है. मोदी अगर भाषण करते समय अगर पानी पिए, तो ये कहते हैं कि हमने मोदी को पानी पिलवा दिया. अगर मैं कड़ी धूप में जनता-जनार्दन के दर्शन करने जाता हूं और पसीना पोछता हूं तो ये कहते हैं कि देखिये मोदी को पसीना ला दिया. उन्होंने कहा कि देखिए इनके जीने का सहारा देखिये. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि डूबते को तिनके का सहारा भी बहुत, दिल बहल जाए, फकत इतना इशारा भी बहुत, इतने पर भी आसमां वाला गिरा दे बिजलियां, कोई बतला दे जरा, ये डूबता क्या करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details