जानें कैसी होगी राम मंदिर की डिजाइन - मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान से पत्थर लाए गए
सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या जमीन विवाद में दिए फैसले के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करने का रास्ता साफ हो गया है. इस दौरान महंत वरुण दास ने इटीवी भारत से बात और राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल दिखाया. उन्होंने कहा राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान से पत्थर लाए गए हैं. प्रस्तावित राम मंदिर की चौड़ाई करीब 140 फीट बताई जा रही है तो वहीं जन्मभूमि पर बनने वाले राम मंदिर की ऊंचाई 128 फीट के आसपास होगी. प्रथम तल पर चबूतरे का निर्माण होगा. इसी में रंगमंडल गर्भ गृह के रूप में मंदिर के तमाम अन्य प्रखंड तैयार किए जाएंगे. उस गर्भ गृह से ठीक ऊपर 16 फीट 3 इंच का एक विशेष प्रकार का प्रकोष्ठ होगा. इसी प्रकोष्ठ पर 65 फीट 3 इंच ऊंचा निर्मित शिखर भी होगा. मॉडल के अनुरूप पत्थरों को तराशने का काम किया गया है.