कर्नाटक: किसान की दरियादिली, पढ़ाई के लिए बच्चों को बांटे फोन - बच्चों को बांटे फोन
कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी से केवल भारत ही नहीं पूरा विश्व प्रभावित है. इससे बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है.कोरोना महामारी के बाद हुए लॉकडाउन ने स्कूलों और कॉलेजों को भी ठप्प कर दिया. बच्चों की शिक्षा का एकमात्र रास्ता ऑनलाइन क्लास हो गए. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ने हो इसके लिए ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन कई बच्चों के पास स्मार्टफोन न होने की वजह से उन्हें पढ़ाई में दिक्कत हो रही है. ऐसे स्टू़डेंट्स की मदद के लिए शिमोगा जिले के चिपली गाँव के एक किसान नागेन्द्र गरीब बच्चों को फोन दान कर रहे है ताकि उनको शिक्षा में दिक्कत ना हो. एक मध्यवर्गीय किसान जो गरीब बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए मोबाइल मुहैया करा रहे है और गरीब छात्रों की मदद कर रहा है, वह एक महान काम है. चिपली के छात्र और ग्रामीण नागेंद्र की सराहना कर रहे है.