मां को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पीटा, वीडियो वायरल - Rajasthan hindi news
नागौर के मकराना में बुधवार को एक महिला को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने जमकर पीटा. बाद में लोगों ने पूछताछ की तो पता चला कि महिला जिस बच्ची को लेकर जा रही थी वह उसकी मां है. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. बिदामी देवी ने बताया कि बीते सोमवार दोपहर 3 बजे के उसकी बेटी चंदा अपनी 5 साल बेटी के साथ टीबा मोहल्ला आजम गली से गुजर रही थी. बच्ची दुकान से कोई चीज दिलाने की जिद करते हुए रोने लगी. इस पर बांड्या मोहल्ला के कुछ लड़कों ने चंदा को पकड़ लिया और उसे बच्चा चोर कहकर बेरहमी से मारापीटा. विधायक रूपाराम मुरावतिया ने घटना पर रोष जताया है. थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST