मनसे कार्यकर्ताओं ने अमेजन के पोस्टर फाड़े, एप में मराठी भाषा शामिल करने की मांग - अमेजन
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से मराठी भाषा शामिल करने की मांग की जा रही है. इसे लेकर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आक्रामक तरीका अपनाया है. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि मनसे कार्यकर्ताओं ने गोरेगांव के दिंडोशी इलाके में बस स्टॉप पर लगे अमेजन के पोस्टर्स फाड़ दिए. वहां पर 'नो मराठी नो अमेजन' (No Marathi No Amazon) लिखे पोस्टर्स भी लगाए गए हैं. मनसे नेता अखिल चित्रे ने मांग की है कि अमेजन के एप में मराठी भाषा का विकल्प भी रखा जाए. उन्होंने कहा कि अगर अमेजन को हमारी भाषा नहीं चाहिए तो हमें भी अमेजन नहीं चाहिए.