YSR कांग्रेस विधायक के बेटे की दबंगई, ट्रैफिक पुलिस के साथ की मारपीट
हैदराबाद के माधापुर में विधायक के बेटे ने ट्रेफिक पुलिस के साथ मारपीट की. पुलिस ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर से मारपीट करने के आरोप में विधायक बेटे को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि जगय्यपेट के विधायक कामिनी उदयभानु के बेटे समनी प्रसाद ने सोमवार की शाम माधापुर में ट्रैफिक पुलिस के साथ बहस के दौरान माधापुर ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजा गोपाल रेड्डी के साथ मारपीट की. सड़क की खुदाई के चलते यातायात पुलिस मीनाक्षी टावरों के पास ट्रैफिक नियंत्रित कर रही थी.