तिरुमला पहाड़ियों पर छाई धुंध, खूबसूरती देखते ही बन रही
सर्दी का मौसम आते ही कोहरे का दौर शुरू हो जाता है. कश्मीर से लेकर पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. वहीं, आंध्र प्रदेश के तिरुमला की पहाड़ियों पर भी धुंध साफ तौर पर देखी जा सकती है. यहां की खूबसूरती देखते ही बन रही है. इस सर्दियों में तिरुमला पहाड़ियों पर प्रकृति की सुंदरता काफी मनमोहक है. बता दें, स्वामी वेंकटेश्वर मंदिर के चारों ओर भी धुंध की चादर फैला हुई है. स्वामी वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन करने आए भक्तों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, कोहरा और प्रकृति की सुंदरता भक्तों के रोमांच को बढ़ा रही है.