बदमाशों ने सेल्समैन से 40 सेकंड में लूटा रुपयों से भरा बैग, वारदात सीसीटीवी में कैद - Attacking Salesman Of Petrol Pump at Sonipat
हरियाणा के सोनीपत में लूट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही (Loot In Sonipat) है. ताजा मामला सोनीपत के बहालगढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप से सामने आया है. जहां दो बाइक सवार बदमाश सेल्समैन से केवल 40 सेकंड में रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा बैग में डेढ़ से दो लाख रुपये थे. लूट की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दो हेलमेट पहने हुए बदमाश बाइक से पेट्रोल पंप पर आते (Loot CCTV Sonipat) हैं. इसके बाद वे दोनों वहां सेल्समैन का रुपयों से भरा बैग पीछे से छीन लेते हैं. इससे पहले की सेल्समैन कुछ समझ पाता बदमाश उस पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर देते हैं. इसके बाद सेल्समैन जमीन में गिर पड़ता है. भागते वक्त बदमाशों ने वहां मौजूद लोगों को पिस्तौल भी दिखाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST