केरल : नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या, मां ने लगाई थी डांट - प्रताड़ना के कारण बेटी ने आत्महत्या की
केरल में अलापुझा के कार्तिकपल्ली में रविवार को 13 वर्षीय लड़की का शव फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान पेरियाकुलंगरा निवासी अश्वथी की बेटी हर्षा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार लड़की को उसकी मां ने पढ़ाई को लेकर डांट लगाई थी. इस बीच, स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि मां की मानसिक प्रताड़ना के कारण बेटी ने आत्महत्या की, जो अश्वथी के पहले पति की संतान थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.