दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मंत्री के भतीजे ने होमगार्ड प्लाटून कमांडर से की मारपीट, यूनिफॉर्म फाड़ा...देखें VIDEO - बरेली होमगार्ड पिटाई मामला

By

Published : Jun 10, 2022, 9:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

बरेली: बरेली में राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार अरुण सक्सेना के भतीजे और उसके साथी पर होमगार्ड के प्लाटून कमांडर ओमेंद्र पाल सिंह ने मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंत्री के भतीजे अमित कुमार और उसके साथी अंकित पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. अब पुलिस ने मामले में मंत्री के भतीजे अमित कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है. अब मंत्री के भतीजे और उसके साथी पर होमगार्ड के प्लाटून कमांडर से मारपीट के मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने गुरुवार को मंत्री के भतीजे अमित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां उसे जमानत मिल गई. जबकि उसके साथी अंकित को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय धीर ने बताया कि पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और फरार चल रहे मंत्री के भतीजे को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था. जहां उसे जमानत मिल गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details