अमित शाह के कार्यक्रम में सोते रहे शिवराज के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा - उज्ज्वला योजना
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ऑडिटोरियम (Auditorium) में आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला. मध्य प्रदेश (MP) के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (Om Prakash Sakhlecha) मंच पर सोते हुए दिखाई दिए. ऐसे में अब मंत्री की यह तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के एक कार्यक्रम के तहत छतरपुर शहर के आडोटोरियम में गए हुए थे. जहां पर एक ओर गृह मंत्री अमित शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऑनलाइन लोगों को संबोधित कर रहे थे. वहां मौजूद शिवराज के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सोते हुए दिखाई दिए. हालांकि, प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को जब इस बात का पता चला कि उनकी सोते हुए तस्वीर कैमरे में कैद हो गई हैं, तो वह चौकन्ना हो गए.