दिल्ली

delhi

राज मंडाई में पहुंचे मंत्री कवासी लखमा

ETV Bharat / videos

Sukma: मंत्री कवासी लखमा ने खुद को क्यों दी सजा, खुद को क्यों मारे कोड़े, जानिए ? - Kawasi Lakhma viral video

By

Published : Apr 12, 2023, 4:29 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 8:22 PM IST

सुकमा: बुधवार को अपने बस्तर दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा सुकमा पहुंचे. यहां आयोजित मंडई मेले में पहुंचे. मंत्री कवासी लखमा ने छिंदगढ़, मलकानगिरी जैसे अलग अलग परगना से सुकमा पहुंचे लगभग 440 गांव के देवी देवताओं के दर्शन किये. साथ ही प्रदेश के लोगों की सुख और समृद्धि के लिए प्रर्थना भी की. इस अवसर पर मंत्री लखमा पर देवी सवार हुई, जिसके बाद अपने आदिवासी परंपरा अनुसार मंत्री ने क्षेत्र की सुख शांति के लिए खुद को कोड़े भी मारे.

मंत्री कवासी लखमा का वीडयो वायरल:अपनी सांस्कृतिक परिधान से सजे आदिवासियों के बीच मंत्री कवासी लखमा पहुंचे. उन्होंने आदिवासियों के साथ हाथों में मोर पंख लेकर पारंपरिक शैली में देवी-देवताओं की पूजा की. फिर खुद पर कोड़े भी बरसाए. उन्होंने प्रदेश की सुख शांति के लिए प्रार्थना की. सोशल मीडिया में मंत्री कवासी लखमा का खुद पर कोड़े मारने का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

सुकमा में राज मंडाई का आयोजन: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जिला सुकमा में राज मंडाई का आयोजन हर 12 साल में एक बार किया जाता है. राज मंडाई की शुरुआत 9 अप्रैल से हुई है, जो 12 अप्रैल तक चलेगी. इस मेले में पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश और ओडिशा से भी देवी देवताओं के देव विग्रह सुकमा पहुंचे हैं. आदिवासी संस्कृति, उनकी आस्था, परंपरा की झलकियां इस राज मंडई मेला में देखी जा सकती है. राज मंडाई मेले का आयोजन केरलापाल परगना के स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता हैं. बस्तर की परंपरा, संस्कृति को देखने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग यहां आते हैं.

Last Updated : Apr 12, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details